Header Ads

Urfi Javed ने फिर पहनी अतरंगी ड्रेस, ब्रा की जगह एक्ट्रेस ने पहने ऐसी चीज देख चकरा गया लोगों का दिमाग!

 Urfi Javed ने फिर पहनी अतरंगी ड्रेस, ब्रा की जगह एक्ट्रेस ने पहने ऐसी चीज देख चकरा गया लोगों का दिमाग!

Uorfi Javed New Outfit: उर्फी जावेद का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अजीबोगरीब बिकिनी पहने नजर आ रही हैं और तभी एक लड़की उनके पास कोट देने आती है.


          उर्फी को कोट देने आई लड़की पर गुस्साई एक्ट्रेस (Pic Credit:          Instagram


Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहती हैं. कभी अपने आउटफिट को लेकर तो कभी अपने बयानों की वजह से उर्फी हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं. एक बार फिर से वो अपने नए आउटफिट की वजह से चर्चा में आ गई हैं. बिकिनी की जगह पर वो कोन चिपकाए हुए सबके सामने जब पहुंचीं तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. कई लोगों को उर्फी का ये अंदाज काफी अटपटा भी लगा और उससे भी ज्यादा अटपटा तो वो लगा जब एक लड़की उर्फी के लिए कोट लेकर आई और फिर उर्फी ने उसे घूर कर देखा.

सिम कार्ड वाली ड्रेस
कभी उनके बदन पे सितारे होते हैं तो कभी कप केक... वह कभी सिम कार्ड की दुकान नजर आती हैं तो कभी चांदी का वरक लगाकर चली आती हैं... यकीनन बात हो रही है अतरंगी उर्फी जावेद की, जिनके सतरंगी लिबास अक्सर सुर्खियों में रहते हैं... और कभी-कभी तो यूं भी लगता है कि हसरत जयपुरी ने 1969 में 'बदन पे सितारे' बोल भी उनके लिए ही लिख दिए थे... लेकिन आज चर्चा न हसरत जयपुरी की है और न ही उर्फी जावेद की। आज हम बात करेंगे उर्फी की चुनिंदा ड्रेस की। आइए जानते हैं कि चंद टुकड़ों में बनकर उर्फी के बदन पर सजने वाले ये लिबास कितने कीमती होते हैं? 

   
    उर्फी जावेद - फोटो : Social media

जब चांदी के वरक वाली ड्रेस पर ट्रोल हुईं उर्फी
एक बार उर्फी जावेद चांदी के वरक वाली ड्रेस में भी नजर आई थीं। यूजर्स ने इस ड्रेस को लेकर उर्फी को ट्रोल भी किया था। चांदी के वरक वाली ड्रेस सामने आने के बाद इसकी कीमत पर भी काफी चर्चा हुई थी। हालांकि, इसका खुलासा नहीं हो सका। जानकारों का मानना था कि इस ड्रेस की कीमत भी लाखों में हो सकती है। 


          Urfi Javed

No comments

Powered by Blogger.