Header Ads

LPG Cylinder Rate Today 1 March 2022: आम आदमी को बड़ा झटका, 105 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ LPG सिलेंडर



LPG Cylinder Rate Today 1 March 2022: आम आदमी को बड़ा झटका, 105 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ LPG सिलेंडर


 नई दिल्लीनया महीना शुरू हो गया है और इसी के साथ ही गैस सिलिंडरों की बढ़ती कीमतों की मार भी जनता पर पड़ गई है. जानकारी है कि राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने गैस सिलिंडरों की कीमत बढ़ा दी है. 1 मार्च, 2022 से कॉमर्शियल गैस लेने वालों को बढ़ी हुई कीमत अदा करनी पड़ेगी. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, छोटे और बड़े दोनों साइज के कॉमर्शियल गैस सिलिंडरों का दाम बढ़ गया है. अब बढ़ी कीमतों के अनुसार राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलिंडर 105 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, कोलकाता में 108 रुपये तक इसकी कीमत बढ़ी है. दिल्ली में अब एक 19 किलो के सिलिंडर के 2,012 रुपये देने पड़ेंगे।





जानिए कितनी बढ़ी कीमतें


इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 105 रुपये की बढ़ोतरी की है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 2,012 रुपये हो गया है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में क्रमश: 106 रुपये, 108 रुपये और 105.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर क्रमश: 1,963 रुपये, 2,095 रुपये और 2,145.5 रुपये हो गया है. 


कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 105 रुपये की वृद्धि

इस बार भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढोतरी की गई है। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च यानी आज से अब दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में अब 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये में मिलेगा जबकि, मुंबई में इसकी कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है। 

महीनादिल्लीकोलकातामुंबईचेन्नई
मार्च 1, 20222012209519632145.5
फरवरी 1, 20221907198718572040
जनवरी 1, 20221998.520761948.52131
दिसंबर 1, 20212101217720512234.5
नवंबर 1, 20212000.52073.519502133
अक्टूबर 1, 20211736.51805.516851867.5
सितंबर 1, 202116931770.51649.51831
अगस्त 18, 20211640.51719.515971778.5
अगस्त 1, 202116231701.51579.51761
जुलाई 1, 20211550162915071687.5
जून 1, 20211473.51544.51422.51603
मई 1, 20211595.51667.515451725.5
अप्रैल 1, 2021164117131590.51771.5
मार्च 1, 202116141681.51563.51730.5
फरवरी 25, 20211519158414681634.5
फरवरी 15, 20211523.5158914731639.5
February 4, 202115331598.51482.51649


तो क्या चुनाव बाद घरेलू सिलेंडर 100 से 200 रुपये होगा महंगा?

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर नॉन-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कई महीने से राहत है। कच्चे तेल के दाम 102 डॉलर प्रति बैरल पार होने के बावजूद छह अक्टूर 2021 से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चुनाव बाद यानी 7 मार्च के बाद कभी भी गैस के दाम 100 से 200 रुपये प्रति सिलेंडर से अधिक बढ़ सकते हैं

No comments

Powered by Blogger.